इंदौर। बाणगंगा थाने में पदस्थ एक हवलदार की महिला मित्र अवैध शराब बेचते पकड़ी गई तो उसने कार्रवाई करने वाले साथी पुलिस कर्मियों पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया। इसकी जानकारी एएसपी को लगी तो उन्होंने हमलावर हवलदार को सस्पेंड कर दिया। घटना सोमवार रात की है।
मुखर्जी नगर में अवैध शराब बेचने वाली महिला पारस के अड्डे पर हवलदार शिवरतन तोमर, सिपाही ब्रजेंद्र सिंह परिहार और महिला पुलिसकर्मी पहुंचे। ब्रजेंद्र ने पारस को 2 बोतल शराब बेचते हुए पकड़ लिया। यह बात हवलदार मनोज राजपूत को पता चली तो वह गुस्सा हो गया। दरअसल पारस, मनोज की महिला मित्र है। वह नहीं चाहता था कि उसके अड्डे पर पुलिस छापा मारे। इसी बात की खुन्नस निकालने के लिए मनोज पारस के बेटे के साथ कुशवाह नगर चौराहा पहुंचा। उसने ब्रजेंद्र को घेर लिया और उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए साथी पुलिसकर्मी अशोक सिंह व राजेश भाटिया का डंडे से सिर फोड़ दिया। इस बात की सूचना एएसपी राकेश सिंह को लगी तो वे बाणगंगा थाने पहुंचे। उन्होंने टीआई विनोद दीक्षित को मनोज को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
वर्दी उतरवाकर की जमकर की खातिरदारी
टीआई ने मनोज को पकड़कर केस दर्ज किया। उसके बाद उसकी वर्दी उतरवाई और जमकर खातिरदारी की। घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि पारस पहले देपालपुर में शराब बेचती थी। उसके बाद वह शीतल नगर में बेचने लगी। शीतल नगर के बाद मुखर्जी नगर में उसने शराब का अड्डा बना लिया।