इंदौर। शिक्षा विभाग द्वारा ली जाने वाली सभी परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। मूल्यांकन का काम भी पूरा हो गया है। 30 अप्रैल को कक्षा 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। दोबारा कापियों का मूल्यांकन करने पर 10 रुपए प्रति कॉपी शुल्क तय किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार 9वीं और 11वीं की कापियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। 26 अप्रैल को विकासखंड स्तर पर मार्कशीट भिजवा दी जाएंगी। 30 अप्रैल को स्कूल से परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। परिणाम के बाद अगर छात्र अपनी कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो उन्हें 10 रुपए प्रति विषय का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके बाद कॉपियों को मूल्यांकन केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय भेज दिया जाएगा।