
विजय नगर पुलिस के मुताबिक, 6 अप्रैल को कैलाश का भट्टा, भमोरी में रहने वाले नवीन प्रजापत की पल्सर बाइक सी-21 मॉल से चोरी हो गई थी। सोमवार को नवीन ने छोटी ग्वालटोली इलाके से एक सिपाही को उसकी बाइक पर घूमते देखा। नवीन उसे रोका और थाने ले आया।
पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र कुमार बताया। वह डीआरपी लाइन में सिपाही है। भूपेंद्र का कहना था कि एसपी मुख्यालय जाना था। इसलिए उसने डीआरपी लाइन में ही पदस्थ दोस्त दीपक जाट से बाइक मांगी थी। दीपक से पता चला कि उसके जीजा मोती सिंह ने अपने श्याम नगर निवासी कर्मचारी सौरभ गुप्ता के कहने पर यह बाइक 15 हजार रुपए में गिरवी रखी थी।
इसके बाद सौरभ को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह बाइक दोस्त राहुल कोरी निवासी निरंजनपुर, नई बस्ती ने गिरवी रखने को कहा था। उसका कहना था कि बहन की शादी है। इसलिए उसे रुपयों की जरूरत है। उसकी बातों का विश्वास करके सौरभ ने सेठ मोती सिंह से बाइक गिरवी रखवाने की बात की। मोती सिंह ने साले दीपक के पास उसे भेज दिया। दीपक ने गाड़ी लेकर 16 हजार रुपए दे दिए। पूछताछ के बाद सभी को पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस राहुल की तलाश कर रही है।