
बता दें कि आर्ट ऑफ लिविंग इराक के आईएसआईएस कब्जे वाले इलाके में काम करने का दावा करती रहता है। रविशंकर ने कहा, ''मुझे लगता है कि आईएसआईएस कोई पीस टॉक नहीं चाहता। इसलिए उससे आर्मी को निपटना चाहिए। तीन दिनों के त्रिपुरा दौरे के बाद रविशंकर गुरुवार को यहां से कोलकाता के लिए रवाना हो गए। राज्य में कई मीटिंग कर उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट में अमन कायम करने की जरूरत पर जोर दिया। बता दें कि असम, पश्चिम बंगाल में आईएसआईएस ने तेजी से पैर पसारने का दावा किया था।