
ऐसे काम करेगा एप
दरअसल गुम हुए या लावारिस हालत में मिले बच्चों की जानकारी इस ऐप की मदद से अपलोड करके पुलिस तक दी जा सकेगी। ऐप गूगल प्ले से डाउनलोड करना होगा। बच्चे की जानकारी एप में अपलोड करने पर आपको अपना नंबर भी अपडेट करना होगा जिससे आपको मिला बच्चा जिसका है वो आपसे सीधे संपर्क कर सके। इसमें बच्चे की हर जानकारी मसलन वह क्या पहने हुए है, कपड़ों का रंग, उसका कद, रंग, कहां मिला जैसी जानकारी देख सकेंगे।
एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
https://play.google.com/store/search?q=masoom%20milap&c=apps