भोपाल। FRAUD CHIT FUND कंपनी चलाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसपी साउथ अंशुमान सिंह ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश भी जारी कर दिए। आरोपियों में FUTURE GOLD INFRABUILD INDIA LIMITED के CMD गुलमोहर कॉलोनी निवासी DINESH SINGH BHADORIA व DIRECTOR STENDRA BHADORIA शामिल हैं। टीटी नगर पुलिस ने भागीरथ प्रसाद की शिकायत पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर कई लोगों से कंपनी में रकम जमा करवाई, लेकिन तय समय पर लौटाई नहीं।
भिंड के रहने वाले कंपनी के संचालक
कंपनी के कर्ताधर्ता दिनेश भदौरिया व सत्येंद्र सिंह भदौरिया ग्राम रिदौली तहसील अटेर जिला भिंड के रहने वाले हैं। इन लोगों ने अपने मोबाइल नंबर भी बदल लिए हैं। घर पर इनके पिता रामवीर सिंह भदौरिया मिलते हैं, जो स्वयं को जिला पंचायत का सदस्य और कांग्रेस से जुड़ा बताते हैं। पिता रामवीर से मिलने कई निवेशक गांव तक पहुंचे परंतु उन्होंने भी सारे निवेशकों को बहला फुसलाकर या फिर पॉलिटिकल पॉवर के नाम पर भगा दिया।