फैशन इंस्टीट्यूट में छात्राओं का यौनशोषण जारी, केस बंद

भोपाल। राजधानी के एक प्रख्यात फैशन संस्थान में छात्राओं का यौनशोषण हो रहा है। संस्थान के 2 डायरेक्टर और 2 प्रोफेसर्स इस घिनौने खेल में शामिल हैं। छात्राओं ने उनकी शिकायत पुलिस, राज्य महिला आयोग एवं मानवाधिकार आयोग में भी की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित छात्राओं ने शिकायत में अपने नाम नहीं लिखे इसलिए केस बंद कर दिया गया। 

दो पेज की शिकायत में 60 छात्राओं के दस्तखत दर्ज हैं। इसमें कहा गया है कि वे जीवन से निराश और परेशान हो चुकी हैं। संस्थान के डायरेक्टर और दो प्रोफेसरों से उन्हें रोज शारीरिक और मानसिक प्रताड़नाएं दी जा रही हैं। फेल करने की धमकी दी जाती है। अश्लील वीडियो दिखाए जाते हैं। शारीरिक संबंध के लिए दबाव डाला जाता है। कई लड़कियों को मजबूर किया गया। उनसे कहा गया कि दूसरों को मत बताना। 

भले ही इस मामले में जांच अधिकारियों और पुलिस ने केस बंद कर दिया हो परंतु सामाजिक चौकीदारी की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए भोपाल समाचार इस मामले की जांच शुरू कर रहा है। हम पीड़ित छात्राओं से अपील करते हैं कि वो संस्थान में मौजूद हैवानों की चुपके से वीडियो क्लिक बना लें या वाइस टेप करें या फिर दूसरे प्रकार के कुछ तथ्य जुटा लें। इस मामले में सूचना देने वालों के नाम हर हाल में गोपनीय रखे जाएंगे एवं हम हर मूल्य पर इस मामले का खुलासा करेंगे। 
हमारा ईपता है: editorbhopalsamachar@gmail.com
संपर्क करें: 9425137664

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!