
उन्होंने कहा कि एम्पलाइज फ्रेंडली सरकार है। कर्मचारियों की बेहतरी के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। रवींद्र भवन में हुए सम्मेलन में मलैया मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर संघ के प्रांताध्यक्ष एमएल मिश्रा और महामंत्री एमपी द्विवेदी ने लिपिकों की समस्याएं गिनाईं। मिश्रा ने कहा कि 1994 से चली आ रही विसंगति अब तक दूर नहीं हो सकी। मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक भुवनेश पटेल, संयोजक एसबी सिंह, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त कई कर्मचारी संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।