
हौसीलाल का आरोप है कि पार्षद महेश मकवाना शनिवार दोपहर को बाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स में लोगों की समस्याएं जानने आए थे। पार्षद महेश मकवाना ने घर के बाहर खड़ी उसकी लड़कियों के साथ में द्विअर्थी शब्दों में कमेंट करे। जब हौसीलाल ने इसका विरोध किया तो पार्षद महेश मकवाना ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की। पार्षद ने उसकी लड़कियों को भी गाली दी और उनके चरित्र पर भी कमेंट करें। हौसीलाल ने उसके मोहल्ले वासी द्वारा मोबाइल से ले लिया गया वीडियो भी उपलब्ध कराया है जिसमें महेश मकवाना हौसीलाल और उसकी लड़की के साथ मारपीट और गाली गलौच करते हुए दिखाई दे रहें हैं।