आम आदमी ने किया इंदौर पुलिस का स्टिंग आॅपरेशन, सोशल मीडिया पर वायरल

0
इंदौर। सीएसपी और टीआई के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। नौ पुलिसकर्मियों का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद डीआईजी ने जांच बैठा दी है। वीडियो तीन महीने पुराना है। एएसपी वीडियो की भी जांच कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक रिश्वत वारंट तामीली, बोरिंग करवाने, आर्म्स लाइसेंस और चरित्र सत्यापन के लिए ली गई है। कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो व्हाट्सएप और यूट्यूब पर वायरल कर दिया गया है। इसमें दावा किया गया है कि स्टिंग की शुरुआत जनवरी में की गई थी।

इसमें मानपुर थाने के हेड कांस्टेबल जगदीशचंद्र डाबर, चंद्रवतीगंज के गोविंद सिंह, सीएसपी (मल्हारगंज) के रीडर फूलचंद, राऊ थाने के एसआई आरएस यादव, कनाड़िया के एएसआई एसएन कटियार, मांगलिया चौकी के हेड कांस्टेबल संतोष, द्वारकापुरी के ताज मोहम्मद, चंदन नगर थाने के एसआई डीएल रघुवंशी और हेड कांस्टेबल वायएस रघुवंशी को अलग-अलग काम के बदले रुपए लेते कैद किया गया है।

वीडियो बनाने वालों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी बनकर पूरा स्टिंग किया है। इसमें रुपए सीएसपी और टीआई के नाम पर लेना बताया जा रहा है। इस खुलासे के बाद डीआईजी ने एएसपी को जांच के निर्देश दिए हैं। डीआईजी के मुताबिक अवैधानिक कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। वीडियो का परीक्षण कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!