बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने बार बालाओं का तमंचे पे डिस्को | BSP UP
April 15, 2016
share
उत्तरप्रदेश में सीतापुर के महमूदाबाद में भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बाबा साहेब की मूर्ति के सामने ही अश्लीलता होती रही। कार्यक्रम का आयोजन बीएसपी के नेताओं ने किया था।
नेताओं ने बाबा साहेब की मूर्ति पर पहले तो फूल-मालाएं चढ़ाई गईं और अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने की कसमें भी खाईं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद इन बीएसपी नेताओं की जुंबान बदल गयी। फिर शुरु हुआ फिल्मी गीतों पर बार बाला का डांस।