इन दिनों चुडैल भगा रही है यूपी पुलिस

उत्तरप्रदेश। इसे अंध विश्वास कहिए या कुछ और, लेकिन यूपी के इस गांव में ग्रामीण अपने राजा और पुलिस के साथ मिलकर गांव में घुसे चुड़ैल और भूत को भगाने में जुटे हैं। मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव का है, जहां ग्रामीण अपने हाथों में लाठी, डंडा, फरसा और चाकू से लैस होकर अपने गांव के डीह बाबा यानी की गांव देवता के साथ पुलिस की निगरानी में भूत की तलाश कर रहे हैं। 

ग्रामीणों का मानना है कि 65 साल बाद एक बार फिर इस गांव पर बुरा साये की दस्तक सुनाई दी है। इसके पीछे की वजह है दो दिन पहले एक महिला की अचानक ही गिरकर मौत हो जाना। इस घटना के बाद से ग्रामीणों को शक है कि 65 साल बाद एक बार फिर वह बुरी आत्मा गांव में प्रवेश कर चुकी है। 

इसके लिए ग्रामीणों ने अपने गांव के डीह यानि कि राजा को एक खटिया पर बिठा कर गांव के चारों तरफ घुमा रहे है, जिससे कोई भी बुरी आत्मा उन्हें देखते ही उनके गांव से बाहर निकल जाए. आपको बता दें डीह को गांव के किसी बुजुर्ग पर पूजा पाठ के बाद बुलाया जाता है।

गांव की प्रक्रिमा के बाद ग्रामीण डीह बाबा गांव के बीचों बीच लेकर जाते हैं और वहां पर पूजा पाठ के बाद साये क्रियाक्रम होता है. प्रेत को गांव से भागने के बाद गांव में भण्डारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मां काली की पूजा अर्चना होगी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!