
सीजेएम गंगाचरण दुबे ने मंडलेश्वर पुलिस को दोनों को न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं। निर्माणकर्ता कंपनी एस कुमार ने परियोजना से जुड़े करीब 250 कर्मचारियों को 19 माह से वेतन नहीं देने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
श्रम विभाग कर्मचारियों की शिकायत पर 26 मई 2015 को परिवाद दायर किया था, लेकिन कंपनी के प्रमोटर मुकुल कासलीवाल और कंपनी के महाप्रबंधक शेख असद जाफर दोनों नोटिस जारी होने के बाद भी लगातार कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे।
जिला लोक अभियान अधिकारी जेएस तोमर ने बताया कि, श्रम विभाग निरीक्षक द्वारा परिवाद दायर करने के बाद कंपनी के प्रमोटर और जीएम को नोटिस जारी किए गये थे। लगातार कोर्ट में गैरहाजिर नहीं होने पर दोनों को न्यायालय में पेश करने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।