व्यापमं माफिया की करोड़ों की संपत्ति अटैच

भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी डॉ. जगदीश सागर और डॉ. विनोद भंडारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दोनों आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति को अटैच कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति अटैच कर दी। अटैच की गई संपत्ति में तीन किलो सोने के अलावा जमीन, मकान, लग्जरी कारें शामिल हैं।  ईडी के इस बारे में जारी पत्र में बताया गया है कि डॉ. सागर की 17 एकड़ और डॉ. भंडारी की 15 एकड़ जमीन को भी अटैच किया गया है। 

डॉ. भंडारी के पास इंदौर में और डॉ. सागर के पास भिंड में जमीन हैं। डॉ. सागर के पास मिले तीन किलो सोने और लग्जरी कारों को भी जब्त किया गया है। व्यापमं घोटाला उजागर होने के बाद से ही ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। ईडी को जांच में व्यापमं घोटाले के जरिए जुटाए गए धन से संपत्तियां जुटाने के सबूत मिले थे। दोनों आरोपी पूछताछ के दौरान इस बात का जवाब नहीं दे सके कि उन्होंने इस संपत्ति को कैसे हासिल किया। इसी के बाद ईडी ने संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की है।

सूत्रों का दावा है कि जितनी संपत्ति अटैच की गई है वो इनकी काली कमाई का 2 प्रतिशत भी नहीं है। इनकी बेनामी संपत्तियों एवं इनके नाते रिश्तेदारों, नौकर और ड्रायवरों के नाम संपत्तियों का रिकार्ड भी खंगाला जाना चाहिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!