
नक्सलियों की तलाश अलग अलग दलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। छत्तसीगढ के राजनांदगांव एवं महाराष्ट के गोदिया जिले की पुलिस भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है ताकि वे अन्य राज्यों में प्र्रवेश न कर सके। पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी ने संभावना व्यक्त की है नक्सली जिले के बाहर नही गये है वे अभी भी जंगल में कहीं छुपे हुये है। इस संबंध में मुझे सूचनाये प्राप्त हो रही है।
श्री तिवारी ने अवगत कराया की मुठभेड के बाद नक्सली 2 हिस्सों में बंट गए हैं। एक समूह में लगभग 4 एवं दूसरे समूह में 15 से 20 नक्सली चहल कदमी कर रहे है।