भोपाल समाचार डाट काम
विषय:- आम अध्यापक के मन की बात अध्यापक हितेषी संगठनो तक पहुचाने बाबत् ।
महोदय,
सबसे पहले तो भोपाल समाचार कों कोटि कोटि धन्यवाद। आम अध्यपाक की मन की बात को बल देने के लिये। इसके बाद में सभी अध्यापक संघो से निवेदन करना चाहता हूॅ कि अब वक्त आ गया है कि अपने अपने अहम को छोड़कर सभी एक आम अध्यापक की भाॅति विचार कर अध्यापक हित में एक हो, क्योकि शासन से लड़ाई तो अब शुरु होने वाली है। पहले जिन भी संगठनों ने अध्यापक हित में किया उनकों बहुत बहुत आभार, लेकिन असली जद्धोजहद तो अब शुरु हुई है क्योंकि कुछ भी पाना आसान है लेकिन उसकों सही रुप में पाना और निरन्तर रखना और भी ज्यादा कठिन हैै। में एक आम अध्यापक उन सभी संघठनों से निवेदन करता हॅू जिन्होने अध्यापक हित को सर्वोच्च मानकर अभी तक लड़ाई जारी रखी है। अब सारे मतभेद भुलाकर एक होने का समय आ गया है। जब तक सभी संघ एक नही हो जाते हमारी जीत नही हो सकती।
सभी संघठनो के माननीय पदाधिकारियों से एक बार पुनः निवेदन करता हूॅ कि अपने अपने नाम को ऊचाॅ करने के बजाय आप सभी एक आम अध्यापक की भावनाओं को ऊचा रखकर विचार मंथन करें। फिर इस लड़ाई को लड़े जीत पक्की होगी। नही तो फिर से एक आम अध्यापक अपने आप को ठगा सा महसूस करेगा। क्योंकि आप आज जो भी अपने नाम के पीछे पद लगाते है वह एक आम अध्यापक के संख्या बल कें कारण ही लगा पाते है नही तो आपकी कोई पहचान नही। इसलीये आम अध्यापक की भावनों के अनुसार सभी संघठन एक हो और विश्वास रखें फिर कोई भी चालबाजी आपकी भावनाओं सें खिलवाड़ नही कर सकती।
आपका
पवन अग्रवाल
एक आम अध्यापक