6 महीने से लटका है रोजगार सहायकों का वेतन, अब आंदोलन

भोपाल। मनरेगा योजना के तहत प्रदेश भर में डाटा फीडिंग के लिये रखे गए रोजगार सहायक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। प्रदेश के 20 हजार रोजगार सहायकों को नवंबर 2015 से अप्रैल 2016 तक वेतन के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई है। इसके पहले भी अगस्त 2015 में प्रदेश के इंदौर, शाजापुर, खंडवा, हरदा, उमरिया और सतना समेत 15 जिलों में रोजगार सहायकों का वेतन 250 से लेकर 500 तक रुपए दिया गया था। पिछले 6 महीने में 20 हजार रोजगार सहायकों का 60 करोड़ रुपए वेतन भुगतान अटका पड़ा है लेकिन राज्य सरकार के पास रोजगार सहायकों का वेतन देने के लिये बजट ही नहीं है।

वेतन न मिलने से नाराज रोजगार सहायकों ने मार्च के महीने में 22 दिन तक हड़ताल की। इस दौरान राज्य सरकार के दबाव में आकर 11 जिलों के कलेक्टर ने रोजगार सहायकों की हड़ताल को अवैध बताते हुए कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस दे दिया। प्रदेश के खरगोन, खंडवा, होशांगाबाद, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, उमरिया, बुरहानपुर समेत 11 जिलों के 132 रोजगार सहायकों को निलंबित कर दिया गया या सेवा समाप्त कर दी गई। जबकि लगभग 3 हजार रोजगार सहायकों को पहले ही किसी न किसी कारण से निलंबित किया जा चुका है।

सरकार ने किया धोखा
पिछली हड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव हमसे मिलने आए थे। हमने कहा कि हमारा समय पर वेतन भुगतान कराया जाये। मनरेगा के अलावा दूसरी योजनाओं के काम न लिये जाए। हमारी हड़ताल को हाईकोर्ट ने जायज ठहराया है। इसलिए हड़ताल के दौरान निकाले गए 132 रोजगार सहायकों को वापस लिया जाए। जिस पर सीएम और पंचायत मंत्री ने कहा था कि दो दिन में सभी कर्मचारी वापस ले लिये जायेंगे। जो उन्होंने अब तक नहीं किया। इसी तरह वेतन भुगतान के लिए भी उन्होंने समय दिया था जो निकल चुका है। राज्य सरकार ने रोजगार सहायकों के साथ धोखा किया है। इसलिये सोमवार से हम फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।
रोशन सिंह परमार
प्रदेश अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!