
घटना के संबंध पृथ्वीपुर थाना प्रभारी ने बताया है। बीते माह 22 मार्च को विरौरापहाड गाॅव में 65 बर्षीय पानकुॅवर पाल की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी थी। और बृद्ध के गहने भी चुरा लिये थे, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुॅचकर मार्ग कायम कर घटना के खुलासे के प्रयास तेज कर दिये थे। और संदेही लोगो से पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ हेतू मृतक महिला के नाती गोटीराम पाल और बहू रेखा पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान नाती और बहू ने बृद्ध की हत्या करना जुर्म कुबुल कर लिया। पुलिस ने बताया कि नाती गोटीराम पाल और बहू रेखा पाल ने बताया है। हम दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है और हमारे मिलन को दादी ने कई बार देख लिया, ये भय हमेशा बना रहता था। कि कहीं दादी हमारे प्रेम प्रसंग का खुलासा न कर दे। मौका मिलते ही बृद्धा की हत्या करने की योजना बना डाली रेखा पाल का पति कल्लू पाल जब बकरी को दवा लेने बाहर गया था। और वह रात्रि में घर नही आया। उसी रात में मौके का फायदा उठाकर दादी पानकुॅवर पाल की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी को कब्जे मे लेकर आरोपी गोटीराम पाल बहू रेखा पाल के खिलाफ धारा 460 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया।