नाती और बहू के अवैध संबंधों के लिए हुई वृद्धा की हत्या

टीकमगढ। जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र ग्राम विरौरापहाड गांव में बीते माह 22 मार्च को पानकुॅवर पाल की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या काण्ड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या की बजह नाती और बहू के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो के प्रेम मिलन को दादी ने कई बार देख लिया था। प्रेम प्रसंग का भण्डा फोड न होने की बजह से नाती और बहू ने मिलकर दादी की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी को जब्त कर आरोपी नाती बहू को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

घटना के संबंध पृथ्वीपुर थाना प्रभारी ने बताया है। बीते माह 22 मार्च को विरौरापहाड गाॅव में 65 बर्षीय पानकुॅवर पाल की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी थी। और बृद्ध के गहने भी चुरा लिये थे, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुॅचकर मार्ग कायम कर घटना के खुलासे के प्रयास तेज कर दिये थे। और संदेही लोगो से पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ हेतू मृतक महिला के नाती गोटीराम पाल और बहू रेखा पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान नाती और बहू ने बृद्ध की हत्या करना जुर्म कुबुल कर लिया। पुलिस ने बताया कि नाती गोटीराम पाल और बहू रेखा पाल ने बताया है। हम दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है और हमारे मिलन को दादी ने कई बार देख लिया, ये भय हमेशा बना रहता था। कि कहीं दादी हमारे प्रेम प्रसंग का खुलासा न कर दे। मौका मिलते ही बृद्धा की हत्या करने की योजना बना डाली रेखा पाल का पति कल्लू पाल जब बकरी को दवा लेने बाहर गया था। और वह रात्रि में घर नही आया। उसी रात में मौके का फायदा उठाकर दादी पानकुॅवर पाल की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी को कब्जे मे लेकर आरोपी गोटीराम पाल बहू रेखा पाल के खिलाफ धारा 460 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!