शिक्षक को किडनैप कर ले गए थे डाकू, 100 रुपए देकर छोड़ दिया

0
गुना। शनिवार शाम को अपहरण किया गया शिक्षक खुद ही अपनी बाइक से रविवार को थाने पहुंच गया। हैरानी की बात ये है कि जिन किडनैपर्स ने शिक्षक को रिहा करने के बदले 50 लाख की फिरौती मांगी थी उन्होंने उल्टा खुद ही टीचर को 100 रुपए देकर छोड़ दिया। 

जिले के कुंभराज निवासी शिक्षक कालूराम अहिरवार शनिवार को अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने ससुर छीतरलाल के साथ बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और फिर मारपीट करते हुए बाइक सहित कालूराम को अपने साथ ले गए।

अपहरणकर्ताओं ने कुछ देर बाद कालूराम के बड़े बेटे ब्रजेश को फोन कर पिता की रिहाई के लिए 50 लाख की फिरौती की मांग की। इसके बाद घबराए परिजनों ने तुरंत थाने में अपहरण की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने जब उस नंबर को जांचने की कोशिश की जिससे फिरौती की मांगी गई थी तो वो नंबर बंद आया। रातभर पुलिस सर्चिंग करती रही लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह कालूराम बदहवास हालत में अपनी बाइक से खुद ही कुंभराज थाने पहुंच गया जहां पुलिस वाले उसे देखकर हैरान रह गए।

पुलिस थाने पहुंचा शिक्षक इतना घबराया हुआ था कि कुछ शब्द बोलने के बाद वो सहम जाता था। कालूराम ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ता उसे मुंह पर कपड़ा बांधकर जंगल ले गए थे। आरोपियों ने उसके कपड़े में जो 800 रुपए रखे थे वो पूरे निकाल लिए, फिर उसमें से 100 रुपए देते हुए शिक्षक से कहा कि इसका बाइक में पेट्रोल डलवा लेना। जिसके बाद मोबाइल तोड़कर अपहरणकर्ताओं ने कालूराम को रिहा कर दिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!