
एज्यूकेशन पोर्टल को एसएमएस गेटवे से जोड़ा गया है अतः सभी शिक्षक और अध्यापकों का सही और अद्यतन मोबाइल नम्बर का पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक है। जिससे कर्मचारियों को समय समय पर उनके हित की सूचनाएं मिल सके एवं मुख्य रूप से अध्यापकों को कटोत्रा युक्त पे स्लिप प्राप्त हो सके। बता दें कि बिना लागिन किये पे स्लिप निकालने पर अंशदायी पेंशन की कटौती की जानकारी नहीं मिलती हैं। शासन से यह मांग राज्य अध्यापक संघ ने की थी।
- श्री डीके सिंगौर राज्य अध्यापक संघ के मंडला जिलाध्यक्ष हैं।