
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस मामले को लेकर बाबूलाल गौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी नाराज है। इसी वजह से उन्होंने अपने कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री को मिलने का फरमान जारी किया है।
राजधानी भोपाल के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में बाबूलाल गौर ने गुरुवार को सात लो फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखाई। इसी दौरान बस में सवार हो रही एक महिला यात्री को मंत्री बाबूलाल गौर ने गलत तरीके से टच किया, उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया।