धार। महिला को गोली मारने के बाद चाकुओं से कई वार कर हत्या करने के मामले की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। पड़ोस में रहने वाले युवक ने एक एकतरफा मोहब्बत में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राजेश हिंगणकर ने बताया कि ग्राम जैतपुरा में आशा नाम की महिला का शव श्मशान घाट में मिला था। आशा के शरीर पर गोली और चाकुओं से चोट के निशान थे। पुलिस ने शंका के आधार पर महिला के पड़ोस में रहने वाले बंटी को हिरासत में लिया। बंटी पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया। उसने एकतरफा मोहब्बत में पड़ोस में रहने वाली आशा की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
पहले से शादीशुदा आशा हमेशा से बंटी को नजरअंदाज करती थी। यह बात बंटी को नागवार गुजरती थी और इसी बात का बदला लेने के लिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और चाकू भी बरामद कर लिया है।