ग्वालियर। भाजपा नेता नरेन्द्र शर्मा के घर पर आधी रात अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम फेंक दिए। हमलावरों ने 2 बम फेंके। धमाके की आवाज से भाजपा नेता व उनके पड़ोसियों की नींद टूटी। पेट्रोल बम से लगी आग में गार्डन में रखा फर्नीचर और एक स्विफ्ट कार जल गई।
घटना रविवार-सोमवार की रात 2.15 बजे अमलताश कॉलोनी फेस-2 में हुई। पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पेट्रोल बम हाथ में लिए एक हमलावर का चेहरा कैद हो गया है। रात 2 बजे की घटना होने के बाद भी सोमवार रात तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है, जबकि भाजपा नेता और उनका परिवार इस हमले से दहशत में है।
महाराजपुरा अमलताश कॉलोनी फेस-2 स्थित मकान नंबर 198/99 निवासी नरेन्द्र कुमार शर्मा भाजपा की जिला कार्यकारिणी में सदस्य हैं। इसके साथ ही भिंड की सोनी पंचायत से पूर्व सरपंच और वर्तमान में मेहगांव मार्केटिंग सोसायटी में सदस्य हैं। इसके साथ ही वह कॉलोनाइजर हैं। अभी हाल ही में उन्होंने चिरवाई पर कॉलोनी काटी है।
रविवार-सोमवार की रात जब नरेन्द्र व उनका परिवार घर में गहरी नींद में थे तभी अचानक एक के बाद एक दो धमाकों की आवाज आईं। धमाके के बाद आग की लपटें उठते देखीं तो पड़ोसियों ने भी शोर मचाया। जिससे परिजन की नींद टूटी। जब सभी जागकर बाहर आए तो गार्डन में पड़ा फर्नीचर आग की चपेट में धधक रहा था। साथ ही पोर्च में रखी तीन कारों में से एक स्विफ्ट कार में आग लगी थी। पास ही बोतल पड़ी थी जिसमें से पेट्रोल की बदबू आ रही थी। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि किसी ने पेट्रोल बम फेंका है।
उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना दी। डायल 100 और महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने मामूली छानबीन करने के बाद घटना को सामान्य समझकर एफआईआर दर्ज करना भी जरूरी नहीं समझा।
सीसीटीवी में कैद हुआ हमलावर
भाजपा नेता नरेन्द्र के घर के पास ही पड़ोसी के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक हाथ में पेट्रोल बम लेकर घूमता दिखा है। जिसकी उम्र 25 से 27 साल के बीच होगी। वह जींस पहने है। फिलहाल भाजपा नेता उसे पहचान नहीं पा रहे हैं। उन्होंने किसी पर संदेह भी नहीं जताया है।
पुलिस की लापरवाही, नहीं की एफआईआर
शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को रोकने में असफल और सविता राणे व पलाश हॉस्पिटल में बच्चों की खरीद फरोख्त के आरोपियों को नहीं पकड़ पाने से बौखलाई पुलिस ने इस मामले में भी लापरवाही दिखाई। रात को स्पॉट पर पहुंचकर जांच करने और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी घटना के 24 घंटे में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई करना तो छोड़ो भाजपा नेता सुबह 12 बजे से शाम 6 बजे तक थाने में बैठे रहे, लेकिन उनकी एफआईआर तक नहीं की है। जांच कर मामले में कार्रवाई का सिर्फ आश्वासन दिया है।