जबलपुर। दूध के दाम घटाने शहर में पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस कमेटी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। सोमवार की शाम 5 बजे स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन के निवास व कार्यालय का घेराव करने कमेटी के दर्जनों सदस्य पहुंचे। पहले तो पुलिस ने उन्हें रोका और धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच राज्यमंत्री खुद निवास से निकले और प्रदर्शन करने वालों को चर्चा के लिए अपने पास बुला लिया। मजेदार बात ये हुई कि जो कांग्रेसी पहले मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे वही लोग राज्यमंत्री से चर्चा के दौरान ही जिंदाबाद करने लगे।
पहले तुम सब बोलो, फिर मेरी सुनना
शाम को कांग्रेस कमेटी सचिव सौरभ नाटी शर्मा सहित संजय यादव, राजेश तिवारी, नरेन्द्र पांधे, शशांक दुबे, जगत बहादुर सिंह अन्नू, रीतेश बंटी, मदन लारिया सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ता मालवीय चौक से होकर चंचला बाई कॉलेज के पास स्थित राज्यमंत्री निवास पहुंचे।
यहां पहले से पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद था। जिसने कांग्रेस को विरोध करने और निवास तक जाने से रोका लेकिन राज्यमंत्री निवास से निकले और सभी को चर्चा के लिए बुलाया। चर्चा से पहले कांग्रेसियों से कहा कि वे पहले बोलें और फिर उनकी सुने।
कांग्रेस के संजय यादव सहित सौरभ शर्मा आदि ने बोलना शुरू किया। कहा कि डेयरी मालिक हर साल मनमाने दाम बढ़ा रहे हैं। सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। लोग परेशान हैं और कोई कुछ नहीं कर रहा।
इतनी बातें सुनने के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि दूध के दाम डेयरी वालों ने बढ़ाए तो इसमें शरद जैन मुर्दाबाद के नारे क्यों लगा रहे हो। मंत्री के साथ ही कांग्रेसी भी हंसने लगे और फिर अचानक जिंदाबाद के नारे लगा दिए। अपना लिखित समस्या वाला ज्ञापन उन्हें दिया और वापस लौट गए।