राजेश शुक्ला/अनूपपुर। थाना करनपठार अंतर्गत लमसरई ग्राम में रहने वाले रामनरायण उर्फ छोटा तथा उसकी पत्नी सुखमती की हत्या रामनरायण के ही छोटे भाई अमरलाल ने अपनी पत्नी और साथी के साथ मिलकर कर दी थी। इतना ही नहीं लाश को जलते हुए ईट के भट्टे में डाल दिया और मृतक के बच्चों को भी बंधक बना कर रखा गया। 28 मार्च की दरम्यिानी रात घटित हुई इस घटना की सूचना 3 अप्रैल की सुबह थाने में मृतक की पुत्री लक्ष्मी ने की, जिसकी शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ईट भट्टे से शव के अवशेष भी बरामद किया। मामले के खुलासे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।
यह है मामला
घटना के तीन दिन बाद 30 मार्च को किसी तरह से खुद की जान बचाते हुए हुए मृतक रामनरायण के पुत्र और पुत्री घर से भागने का प्रयास किया गया लेकिन नंदू को आरोपियों ने पकड़ लिया तथा पुत्री लक्ष्मी लमसरई ग्राम से भागकर ग्राम लीला पहुंची तथा वहां से अपनी बुआ के घर ग्राम गोदी पहुंची और पूरा घटना के बारे में उसने अपने बुआ के साथ ही अपनी मौसी को सूचना दी। और 3 अप्रैल की सुबह मौसी और बुआ के साथ थाने पहुंचकर करनपठार में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी गिरफ्तार, अधजली मिले शव के अवशेष
पति-पत्नी के हत्या की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप मौर्य ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा को दी जिसके बाद मौके पर आईजी शहडोल डीके आर्य तथा एसपी अनूपपुर अनुराग शर्मा मौके पर पहुंचे, जब तक पुलिस ने ईट भट्टे को जेसीबी मशीन के लिए अनुमति एसडीएम पुष्पराजगढ़ शिवगोविंद मरकाम से लेकर जेसीबी मशीन की मदद से ईट भट्टे से शव के अवशेष बरामद किए तथा तीनों आरोपियों अमरलाल, झोलिया बाई तथा श्यामसुन्दर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध 302, 201, 506 तथा 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।