
रोहतास जिले में दिनारा सीट से वह 16वीं विधानसभा के चुनाव में जदयू के टिकट पर विजयी घोषित किए गए। मुकाबले में भाजपा ने दिग्गज प्रत्याशी उतार रखा था, लेकिन महज 51 हजार रुपये खर्च कर जय कुमार सिंह ने बाजी मार ली।
उल्लेखनीय है कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये थी। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर), नेशनल इलेक्शन वाच और बिहार इलेक्शन वाच की रिपोर्ट में सबसे कम खर्च कर चुनाव जीतने वाले पांच उम्मीदवारों में जय कुमार सिंह अव्वल हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं सीपीआइ (एमएल) के मोहम्मद आलम।
कटिहार जिले में बलरामपुर सीट से जीत के लिए उन्होंने महज 3.61 लाख रुपये खर्च किए थे। वहीं राजद के जीतेंद्र कुमार राय ने सारण जिले की मढ़ौरा सीट से 4.27 लाख रुपये खर्च कर विजय प्राप्त की थी। इस सूची में उनका क्रमांक तीसरा है।