
बरसात गांव के डॉ. हरिचरण भार्गव, पं. मोहनप्रसाद भार्गव परिवार द्वारा संगीतमय भागवत कथा कराई जा रही है। इससे सुनने के लिए रोजाना गांव के सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। इनमें 8 मुस्लिम परिवारों की महिलाएं, बच्चे व पुरुष भी शामिल हैं। कथा के पांचवे दिन शनिवार को गांव में रहने वाले आठ मुस्लिमों ने यहां पहुंचकर न सिर्फ कथा सुनी, बल्कि श्रीमद् भगवत गीता का पूजन व अर्चन कर आरती उतारी।
गो-सेवा का लिया संकल्प
कथा में गोवर्धन पर्वत और मीराबाई की भक्ति का प्रसंग सुनने के बाद उन्होंने गो सेवा करने और नशा मुक्ति का भी संकल्प लिया। पांचवे दिन की कथा में प्रसादी भी मुस्लिम परिवारों की ओर से ही वितरित कराई। इस गांव में करीब डेढ़ दर्जन मुस्लिम परिवार रहते हैं।
पहले दिन लाउड स्पीकर से घर पर ही सुनी थी कथा
भगवत कथा सुनने पहुंच रहे मुस्लिम हाफिज मुंशी खां, सदर शकील अहमद ने बताया कि कथा के आयोजन के लिए गांव में लाउड स्पीकर लगाए गए हैं। पहले दिन 28 मार्च को वह अपने घर पर बैठे थे। तभी लाउड स्पीकर से उन्होंने कथा में चल रहे भगवत पुराण के महत्व के प्रसंग सहित अन्य प्रसंग सुने। इससे उन दोनों को कुछ अच्छी बातों सहित उसमें अच्छा संदेश मिला।
हाजी भी पहुंच रहे हैं कथा सुनने
दूसरे दिन 29 मार्च से वह कथा स्थल पर ही जाकर कथा सुनने लगे। उन्हें देखकर मुस्लिम समुदाय के हाजी गुलाम रसूल खान, आजाद खां, रज्जाक खां, मुनव्वर खान, अनवर खान, इकबाल खां, राजू खां आदि भी अपने परिवार सहित अब रोजाना कथा सुनने पहुंच रहे हैं।