
सुबह जैसे ही शताब्दी एक्सप्रेस कैंट स्टेशन पर आकर रुकी. आगरा मंडल के गार्ड और ड्राइवर इंजन के सामने खड़े हो गए. उन्हें हटाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को बुलाया गया. प्रदर्शनकारियों ने अपना ज्ञापन कैंट स्टेशन मास्टर को सौंप दिया और वहां से हट गए.इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हो गई.
इसके पहले उन्होंने शनिवार शाम को ही केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया को ज्ञापन सौंपकर दिल्ली से भोपाल जाने वाली शताब्दी को आगरा कैंट पर रोकने की चेतावनी दी थी.इस पर कठेरिया ने उनसे कहा था कि उनकी मांग शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएंगे.गार्ड राजेश ने आरोप लगाया कि यह सब प्रमोशन का खेल है. इसीलिए दिल्ली वालों को ही मौका दिया जा रहा है.