
इस मजलिस में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के पूर्व मंत्री लालजी टंडन, झारखंड के पूर्व राज्यपाल रजी, कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी और इराक के 14 शिया मौलाना शामिल हुए हैं।
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ का सांसद होने के नाते मैं दुनियाभर से आए हुए मेहमानों का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि मौलाना अतहर दुनिया में एक नूर की तरह थे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हिंदुस्तान में अमन और चैन चाहती है। ऐसे में जो भी इसके खिलाफ जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजनाथ सिंह ने मुस्लिमों को यह भी भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार देश के मुस्लिमों के साथ है।