भरोसा करो, मोदी सरकार मुसलमानों के साथ है: राजनाथ सिंह

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के तीन दिनों के दौरे पर रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के 40वें मजलिस कार्यक्रम में शिरकत करने बड़े इमामबाड़े पहुंचे। 

इस मजलिस में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के पूर्व मंत्री लालजी टंडन, झारखंड के पूर्व राज्यपाल रजी, कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी और इराक के 14 शिया मौलाना शामिल हुए हैं। 

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ का सांसद होने के नाते मैं दुनियाभर से आए हुए मेहमानों का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि मौलाना अतहर दुनिया में एक नूर की तरह थे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हिंदुस्तान में अमन और चैन चाहती है। ऐसे में जो भी इसके खिलाफ जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजनाथ सिंह ने मुस्लिमों को यह भी भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार देश के मुस्लिमों के साथ है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!