
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम की पूरे दुनिया में बेनामी संपत्तियां होने का खुलासा हुआ है। यह खुलासा न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने किया है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस का कहना है कि इस संदर्भ में उसके पास सभी सबूत मौजूद हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि कार्ती चिदंबरम की विदेशों में बेनामी संपत्तियां है।
रिपोर्ट ने पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चितंबरम के उस दावे का झूठा साबित कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड उनकी कंपनी नहीं है, बल्कि यह उनके दोस्तों की ही। रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि चिदंबरम परिवार की भारत और विदेशों में हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति है।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बेनामी डील को साबित करना आसान नहीं होता है क्योंकि इस तरह की डील में मालिक और बेनामी दोनों के बीच किसी तरह की कोई कागजी कार्रवाई नहीं होती है। इस तरह की डील सिर्फ एक दूसरे की बात पर भरोसा करते हुए की जाती है।