
किशोर ने आरोप लगाया कि 18 मार्च को विजयवर्गीय विधानसभा की दीर्घा से जिस तरह विजय बहुगुणा को पर्ची भेज अन्य सदस्यों को उठाने का इशारा कर रहे थे, उससे साफ है कि यह गेम प्लान उन्होंने रचा। अब भी भाजपाई कांग्रेस व पीडीएफ विधायकों को राज्यसभा भेजने व करोडमें रुपये का ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा। किशोर ने पूछा कि आखिर वे तीन दिन यहां क्या कर रहे थे?
पत्रकार वार्ता में बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी और जीतराम ने खुद बताया कि उन्हें 50 करोड़ का प्रलोभन दिया गया।