
घटना मीरगंज के सिंधौली गांव की हैं जहां के रहने वाले 11 साल के सुनील के साथ गांव के ही दबंग रविंद्र गंगवार ने 3गेंहू चोरी का आरोप लगा कर जमकर पिटाई कर दी। दबंग रविंद्र ने बच्चे को नंगा कर सबके सामने पीटा और उसे पेशाब भी पिलाई। पिटाई से बच्चे के कान में गंभीर चोट आई है। साथ ही उसके शरीर में कई जगह पर अंदरूनी चोट भी आई है।
ये घटना 29 मार्च की हैं जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रविंद्र के खिलाफ हल्की धारा में चालान किया, जिससे उसे तहसील से ही जमानत मिल गई। दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने पर गुरुवार को परिजनों ने एसडीमए से पूरे मामले की शिकायत की। एसडीम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि बच्चे के माता पिता नहीं हैं और वो अपने चाचा चाची के साथ रहता हैं।