ये रहे 2016-17 में पैसा बरसाने वाले शेयर्स | SHARE MARKET

0
पिछले साल बाजार में कमजोरी के बावजूद कई शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है वहीं कुछ ने निवेशकों को अप्रैल फूल भी बनाया है लेकिन नए कारोबारी साल से बाजार को काफी उम्मीदें हैं। आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पेश हैं कुछ ऐसे शेयर जो आपके पोर्टफोलियो की मंदी को मार भगाएंगे, तो आइए जानते हैं वित्त वर्ष 2017 के बाहुबली।

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डीडी शर्मा ने वित्त वर्ष 2017 के लिए TATA MOTORS DVR पर दांव लगाने की सलाह दी है। डी डी शर्मा के मुताबिक अगले 1 साल में टाटा मोटर्स डीवीआर का शेयर 450 रुपये का स्तर छू सकता है। डी डी शर्मा का कहना है कि टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी कंपनी है और इसकी ग्लोबल मार्केट में अच्छी पकड़ हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में जेएलआर की बिक्री में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। अगले 2 साल टाटा मोटर्स से अच्छे नतीजों की उम्मीद है और शेयर की री-रेटिंग भी संभव है।

डी डी शर्मा ने TATA POWER में भी खरीदारी की सलाह दी है। डी डी शर्मा के मुताबिक अगले 1 साल में टाटा पावर का शेयर 95 रुपये का स्तर छू सकता है। डी डी शर्मा का कहना है कि टाटा पावर 9 गीगावॉट क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी निजी पावर कंपनी है। वहीं कोयला सस्ता होने से मुंद्रा यूएमपीपी की दिक्कतें कम हो रही हैं। आगे पावर सेक्टर की हालत में सुधार देखने को मिलेगा और वित्त वर्ष 2017 बेहतर होने की उम्मीद है। टाटा पावर डिफेंस कारोबार में भी मौजूद हैं और कंपनी को आगे बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

डी डी शर्मा ने L&C में खरीदारी की सलाह दी है। डी डी शर्मा के मुताबिक अगले 1 साल में एलएंडटी का शेयर 1800 रुपये का स्तर छू सकता है। डी डी शर्मा का कहना है कि एलएंडटी को इकोनॉमी में रिकवरी का बड़ा फायदा मिलेगा। एलएंडटी को रेल, रोड, पोर्ट, पावर और डिफेंस सेक्टर से बड़े ऑर्डर की उम्मीद है। अगली 2 तिमाही में डिफेंस से भी बड़े ऑर्डर की संभावना है। एलएंडटी को आगे सब्सिडियरी के डीमर्जर से अच्छा फायदा मिल सकता है।

इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन ने NBCC में खरीदारी की सलाह दी है। संजीव भसीन के मुताबिक अगले 1 साल में एनबीसीसी का शेयर 1250 रुपये का स्तर छू सकता है। संजीव भसीन का कहना है कि मेट्रो और टियर-1 और टियर-2 शहरों में कंस्ट्रक्शन बढ़ने से एनबीसीसी को फायदा होगा। एनबीसीसी को सरकार की ओर से 11-12 फीसदी मार्जिन पर ऑर्डर मिले हैं। एनबीसीसी की ऑर्डर बुक मजबूत है और प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम हो रहा है।

संजीव भसीन ने BEL में खरीदारी की सलाह दी है। संजीव भसीन के मुताबिक अगले 1 साल में बीईएल का शेयर 1500 रुपये का स्तर छू सकता है। संजीव भसीन का कहना है कि मेक इन इंडिया के तहत बीईएल को डिफेंस के बड़े ऑर्डर मिले हैं और अगले 2-3 साल में 10 फीसदी कारोबारी ग्रोथ की उम्मीद है। साथ ही बीईएल क्षमता विस्तार पर भी तेजी से काम कर रही है।

संजीव भसीन ने GODREJ PROPERTY में खरीदारी की सलाह दी है। संजीव भसीन के मुताबिक अगले 1 साल में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 550 रुपये का स्तर छू सकता है। संजीव भसीन का कहना है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बड़े शहरों में कई बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं। साथ ही अगले 2 साल में गोदरेज प्रॉपर्टीज की आर्डर बुक 25000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

संजीव भसीन ने RELIANCE CAPITAL में खरीदारी की सलाह दी है। संजीव भसीन के मुताबिक अगले 1 साल में रिलायंस कैपिटल का शेयर 550 रुपये का स्तर छू सकता है। संजीव भसीन का कहना है कि रिलायंस कैपिटल कर्ज घटाने के लिए कारोबार में हिस्सा बेच रही है जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है। रिलायंस कैपिटल ने निप्पॉन लाइफ को एएमसी और इंश्योरेंस कारोबार में हिस्सा बेचा है।

प्रिसिजन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के अविनाश गोरक्षकर ने अगले वित्त वर्ष के लिए SINTEX INDUSTRIES  पर भरोसा करने को कहा है। अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक 1 साल में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर 109 रुपये का स्तर छू सकता है। साथ ही अविनाश गोरक्षकर ने मजेस्को में भी निवेश करने की सलाह दी है। अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक 1 साल में मजेस्को का शेयर 700 रुपये तक जा सकता है। इसके अलावा अविनाश गोरक्षकर ने दीवान हाउसिंग में खरीदारी की सलाह दी है। अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक 1 साल में दीवान हाउसिंग का शेयर 240 रुपये तक जा सकता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!