कुएं से निकला चमत्कारी पानी, नहाने वालों की अपार भीड़

हाथरस। इसे आस्था कहें कि अंधविश्वास कि 30 साल से सूखे पड़े कुएं में पानी आया तो उस पानी से स्नान के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। ग्रामीणों का मानना है कि कुएं से पानी से स्नान से उनकी बीमारियां ठीक हो रही हैं। 

वहीं कुएं से निकल रहे पानी को लेकर इंजीनियरों का कहना है कि भूगर्भ जल के पास गंधक का कोई ऐसा स्रोत हो सकता है, जोकि इस पानी से टकरा रहा है। आम तौर पर गंधकयुक्त पानी को बीमारियों के लिए फायदेमंद कहा जाता है। 

गौरतलब है कि कुएं के पानी से बीमारियां ठीक होने की अफवाह सुनकर गांव में पिछले 12 दिन से हजारों की भीड़ उमड़ रही है। जैसे-जैसे खबर फैल रही है, यहां आस्था का अंधा सैलाब भी उमड़ता जा रहा है। हर किसी में कुएं के पानी से नहाने की होड़ लगी है। लगातार बढ़ती भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है।

कुएं के पानी से बीमारी दूर होने का दावा करने वाले बाल्टियों और पाइपों से वहां आने वाली भीड़ पर पानी की बौछार कर रहे हैं। इस बौछार में सराबोर होने के लिए हर कोई उतावला दिख रहा है। आसपास के गांव ही नहीं, बल्कि शहरों से भी हजारों की भीड़ इस गांव में जुट रही है। पुलिस-प्रशासन भी चमत्कार की इस अफवाह से पूरी तरह अंजान है। न तो पुलिस और न हीं प्रशासन के किसी अधिकारी ने गांव जाकर इस अफवाह की सच्चाई जानने की कोशिश की है।

लोकल मीडिया टीम ने शुक्रवार को इस गांव का दौरा किया और अफवाह की हकीकत जानने की कोशिश की। कुएं के पानी से लोगों को नहलाकर उनके रोग दूर करने का दावा करने वालों का कहना है कि उनके गांव के कुछ बुजुर्गों को स्वांस और पैरों का दर्द था, जो अब पूरी तरह से ठीक है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!