आंध्र प्रदेश के रहने वाले दिव्यांग भिखारी पोन्नैया की किस्मत रातोंरात बदल गई। 35 साल के इस भिखारी ने राज्य संचालित अक्षय लॉटरी में 65 लाख रुपये की रकम जीती।
वेल्लाराडा उपनगर में भीख मांगने वाले पोन्नैया ने बुधवार को निकाली गई लॉटरी में 65 लाख के साथ ही 90 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी जीता। पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद उसके पिता और भाई बृहस्पतिवार को यहां आए। अधिकारियों का कहना है कि इनामी राशि की लेनदेन से जुड़ी आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे अपने गृह राज्य वापिस ले जाएंगे। पोन्नैया आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का रहने वाला है। वह पहले राजमिस्त्री का काम करता था।
एक दुर्घटना में पैर गंवाने के बाद अपनी पत्नी और तीन बच्चों की देखभाल करने के लिए वह भीख मांगने केरल आ गया था। इससे पहले पिछले महीने पश्चिम बंगाल के एक 22 वर्षीय प्रवासी मजदूर की एक करोड़ रुपये की लॉटरी निकली थी।