प्रदूषण फैला रही है वेंटो सेडान CAR

जर्मन कार निर्माता कंपनी VOLKSWAGEN, भारतीय बाजारों सें अपनी 3877 VENTO SEDAN गाडिय़ां वापस लेगी। कंपनी ने बताया कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के परीक्षण में कार्बन मोनोऑक्साइड (Co) का उत्सर्जन निर्धारित कानूनी मात्रा से अधिक पाया गया है जिसके चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है। फिलहाल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन गाडिय़ों को वापस लिया जा रहा है। इसकी के साथ त्वरित प्रभाव से मैनुअल गियरबॉक्स वाली वेंटो गाडिय़ों की बिक्री को रोक दिया गया है। 

कंपनी द्वारा लिया गया यह फैसला, फरवरी में कंपनी के वरिष्ठ जरगैन स्टैकमैन के उस बयान से उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि फॉक्सवैगन गाडिय़ां भारत में किसी भी तरह के उत्सर्जन नियमों का उल्लघंन नहीं कर रहीं हैं। स्टैकमैन ने यह बयान अमेरिकी बाजारों में फोक्सवैगन गाडिय़ों पर उठे विवादों के बाद दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था फोक्सवैगन गाडिय़ां भारतीय नियमों के अनुरूप हैं।  फोक्सवैगन(भारत) ने कहा कि वह इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं और कंपनी एआरएआई के साथ इस मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए तकनीकी प्रस्ताव पेश करेगी। कंपनी ने कहा कि एक बार प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद वह सुधारों को लागू कर वेंटो के इस मॉडल का उत्पादन और बिक्री जल्द ही शुरू करेगी।

कंपनी ने स्पष्ट किया कि नई समस्या वैश्विक उत्सर्जन घोटोले से जुड़ी हुई नहीं थी। इसके अलावा फोक्सवैगन(भारत) ने कहा कि अन्य डीजल गाडिय़ों और मॉडल नियमों के अनुरूप है और इनका उत्पादन और बिक्री जारी है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने फरवरी माह में दिए गए एक बयान में कहा था कि फोक्सवैगन गाडिय़ों को नौ बार तय उत्सर्जन सीमा से अधिक पाया गया जिसके बाद सड़क परिवहन मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। पिछले वर्ष दिसंबर में फोक्सवैगन इंडिया ने वर्ष 2008 से नवंबर 2015 के दौरान तीन ब्रॉन्ड, फोक्सवैगन, स्कोडा, ऑडी मॉडल की 323700 गाडिय़ों को बाजार से वापस लिया था। इसके बाद ईए189 श्रेणी के इंजनों में बदलाव किया गया था। स्कोडाऑटो ने भी मूल कंपनी फोक्सवैगन की तर्ज पर अस्थायी रूप से 1.5 डीजल मॉडलों की बिक्री पर रोक लगा दी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!