भोपाल। व्यापमं के माध्यम से हो रही मप्र पुलिस की भर्ती परीक्षा में एक खामी का पता चला है। एक अभ्यर्थी ने मार्क किया है कि इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग के लिए मप्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है जबकि सामान्य वर्ग के लिए यह शर्त हटा ली गई है।
तात्पर्य यह कि सामान्य वर्ग के पदों के लिए भारत के किसी भी राज्य का अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है परंतु आरक्षित वर्ग के लिए मप्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है। एक ही परीक्षा में 2 वर्गों के लिए 2 अलग अलग शर्तें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अन्यायपूर्ण मानी जा रही है। अभ्यर्थियों की मांग है कि इस मामले में शासन समय रहते कदम उठाए अन्यथा यह चिंगारी एक बड़ा शोला बन सकती है।
- इनपुट: nomish sharma <sharmanomish@gmail.com>