इंदौर। मध्यप्रदेश में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार तो बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को ही अपना शिकार बनाते हुए न सिर्फ उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में गुरुवार देर रात को एमजी रोड थाने में पदस्थ हरिओम जब खाना खा कर अपने घर के पास टहल रहे थे तभी चार बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते हुए हरिओम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ हरिओम जब घायल होकर नीचे गिर गए तो बदमाश उनका मोबाइल और पर्स लूट कर भाग निकले।
रास्ते में घायल अवस्था में पड़े पुलिसकर्मी को लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस की टीम और आला अफसरों भी अस्तपाल पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में बयान लेते हुए अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।