भोपाल। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टियां पांच मई तक निरस्त कर दी गई हैं। इन छुट्टियों के दौरान यदि कोई ट्रेनिंग होती है तो शिक्षकों को एक तिहाई अर्जित अवकाश मिल सकेगा। पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 मई से छुट्टियां घोषित की थीं।
डीईओ धर्मेंद्र शर्मा के मुताबिक इस दौरान शिक्षकों से मुख्यालय पर रहने को कहा गया है। इस अवधि में जिन शिक्षकों की ड्यूटी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान, शाला सिद्दी के लिए ट्रेनिंग में लगाई जाएगी, उन्हें अर्जित अवकाश का फायदा मिलेगा।
ये रहेंगे मुक्त: ऐसे शिक्षक जिनके रिटायरमेंट में छह महीने या उससे कम समय बचा है या वे गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें ट्रेनिंग और अभियान से मुक्त रखा गया है। इन शिक्षकों को सरकारी नियमों के अनुसार छुट्टी मिल सकेगी।
प्राथमिक उपचार व्यवस्था: शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए बनाए जाने वाले स्थानों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी। गर्मी के मौसम में ट्रेनिंग होने के कारण यह व्यवस्था विभाग कर रहा है।