
इस मीटिंग में महाधिवक्ता से सीएम और सीएस की पहले से तय हाईकोर्ट और सरकार से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाधिवक्ता और चीफ जस्टिस से अलग-अलग मुलाकात कर महू के विधायक और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निर्वाचन मामले में हाईकोर्ट की इंदौर बेंच द्वारा सीएम को जारी किए गए नोटिस के संबंध में भी चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार ने कैलाश विजयवर्गीय के निर्वाचन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। इस याचिका की गुरूवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सीएम को भी पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था। जबकि, सीएम के वकील ने आवेदन देकर सीएम को जारी किया गया नोटिस वापस लेने के लिए कहा था। आवेदन में यह भी कहा गया था कि इस मामले में सीएम को पार्टी न बनाया जाए। इसी वजह से सीएम आज महाधिवक्ता और चीफ जस्टिस से मिलने जबलपुर पहुंचेंगे।