
इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। डॉ शर्मा ने कहा कि 23 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र की अवधि 39 दिन तय की गई थी। मुझे प्रसन्नता है कि 16 साल के बाद सदन की पूर्व निर्धारित सभी 23 बैठकें इस सत्र में हुई। उन्होंने कहा कि इस अवधि में सदन की बैठक 124 घंटे चली। इसमें 161 सदस्यों ने 7919 प्रश्नों के माध्यम से जनता की आवाज को सदन में उठाया। इसमें पहली बार 66 नए सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस तरह प्रतिदिन औसतन 344 प्रश्न पूछे गए।