योगगुरु स्वामी रामदेव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. मैगी के बाद अब पतंजलि आटा नूडल्स को भी "घटिया" स्तर का पाया गया है. मेरठ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स को 'घटिया' स्तर का पाया है.
एफएसडीए की टीम ने पतंजलि आटा नूडल्स में ऐश कंटेंट की मात्रा निर्धारित सीमा से लगभग तीन गुना अधिक पाई है. यह मात्रा मैगी सैंपल्स से भी अधिक है. ये नमूने टेस्ट के लिए 5 फरवरी 2016 को मेरठ में जमा किए गए थे. टेस्ट रिपोर्ट में इन सभी तीनों नूडल्स ब्रैंड्स के नमूनों में जो ऐश कंटेंट पाया गया है, उसकी मात्रा काफी अधिक है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम की तरफ से पतंजलि आटा नूडल्स, मैगी और यिपी नूडल्स के नमूनों पर टेस्ट किए गए थे. ये नमूने टेस्ट के लिए 5 फरवरी 2016 को मेरठ में जमा किए गए थे. टेस्ट रिपोर्ट में इन सभी तीनों नूडल्स ब्रैंड्स के नमूनों में जो ऐश कंटेंट पाया गया है, उसकी मात्रा काफी अधिक है.