बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक एनआईए अफसर को गोली मार दी गई है। अफसर की पहचान तंजील अहमद के तौर पर हुई। शनिवार देर रात दो बजे हमलावरों ने ताबड़तोड़ 21 गोलियां मारीं। इस हमले में अफसर की पत्नी भी जख्मी है। तंजील पठानकोट हमले की जांच से जुड़े थे। इसी कारण यूपी सरकार से तुरंत रिपोर्ट मांगी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तंजील नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) में डिप्टी एसपी थे। वह पत्नी फरजाना और दो बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। पूरी फैमिली के साथ वे यहां भांजी की शादी में आए हैं। स्योहारा थाना इलाके में एक पुलिया पर बाइक पर आए हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग की। इस दौरान तंजील को 21 गोली मारी गई। हॉस्पिटल ले जाते वक्त तंजील की मौत हो गई। पत्नी का नोएडा के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्हें भी चार गोली लगी है। बच्चों को चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि तंजील एनआईए में डेपुटेशन पर आए थे। वे कोर ऑपरेशन टीम का हिस्सा था। देश में सभी छोटी-बड़ी आतंकी घटनाओं की जांच में वे शामिल होते थे। पिछले दिनों पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान से आई जेआईटी टीम के साथ इंडियन अफसरों के डेलिगेशन में भी वे शामिल थे। एनआईए दफ्तर में उन्होंने पाकिस्तानी अफसरों से बातचीत भी की थी।