खरगोन। एक टीचर को सरेराह युवती से छेड़छाड़ करना महंगा साबित हुआ। अपने साथ हुई इस हरकत का विरोध करते हुए युवती और उसके परिजनों ने टीचर की ऐसी धुनाई की कि वो मौके से भाग खड़ा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, एमपी के खरगोन में बिस्टान रोड स्थित अनाज मंडी के पास से एक युवती अपनी मां और भाई के साथ बाजार से लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में एक टीचर ने युवती और उसकी मां के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद युवती ने इस हरकत का विरोध करते हुए चप्पल निकालकर बाइक सवार शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया। युवती के साथ ही उसकी मां और फिर उसके भाई ने भी आरोपी टीचर की सरेआम जमकर धुनाई की। इसी बीच जैसे ही आरोपी शिक्षक को मौका मिला वो वहां से भाग निकला। युवती की मां की मानें तो आरोपी शिक्षक जिले के सेगांव ब्लॉक के बोबलवाड़ी में पदस्थ है और वो पहले भी कॉलोनी में छेड़छाड़ की हरकत कर चुका है।