उज्जैन। शिक्षा का निजीकरण के खिलाफ आज राज्य अध्यापक के तत्वाधान में शिक्षाक्रांति यात्रा का आयोजन उज्जैन में 28वें जिले में प्रवेश किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव जी, श्री मुरलीधर पाटीदार जी विद्यायक & सरक्षक, दर्शन सिंह चौधरी प्रदेश महासचिव, एच एन नरवरिया, भरत भार्गव, सुरेश यादव आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल आयोजन महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा खेमसरा, जिलाध्यक्ष शैख़ मोह्हम्मद हनीफ, आदि और राज्याध्यपक टीम ने किया, इस अवसर पर जिला CEO श्रीमती चौहान, DEO उज्जैन, आदि मौजूद थे अतिथियों ने सरकारी स्कूल में 75% से ज्यादा अंक पाने विद्यार्थियो, और अच्छे कार्य करने वाले अध्यापको का सम्मान किया गया।
इसके बाद कार्यक्रम के उपरांत प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी जिसमे शिक्षा क्रांति यात्रा के स्वरुप पर चर्चा की गयी अब यह यात्रा जिले के साथ साथ ब्लॉक लेबल तक जायेगी और कुंभ में राज्य अध्यापक संघ की और से एक पांडाल भी लगाया जायेगा, साथ ही गरीब कन्याओ के विवाह भी कराया जायेगा, और बैठक में यह तय किया गया की 6वें वेतन मान सहित और बीमा ट्रान्सफर पॉलिसी के आर्डर जल्दी कराये जायेंगे।
एच एन नरवरिया
मीडिया प्रभारी RAS