इलाज के नाम पर पैसे ऐंठते रहे डॉक्टर, युवती की मौत

जबलपुर। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

रांझी इलाके के बजरंग नगर में रहने वाली शिल्पा नाम की 27 वर्षीय युवती को बीमार होने पर उसके परिजनों ने Jabalpur Hospital & Research Centre में भर्ती कराया था। 10 दिन तक चले इलाज के बाद रविवार को शिल्पा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरो ने शिल्पा की कई तरह की जांच कराई और तरह-तरह की बीमारी का हवाला देकर पैसे जमा के लिए दबाव डाला गया।

परिजनों का आरोप है कि जांच के नाम डॉक्टर इलाज में लापरवाही बरतते रहे, जिससे शिल्पा की मौत हो गई। अब डॉक्टर अपनी गलती छुपाने के लिए किडनी खराब होने को मौत की वजह बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ ओमती पुलिस थाने पर शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!