छतरपुर। शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग करने के बाद एक दुकानदार की जमकर पिटाई की। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने विरोध करते हुए नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
सात बाइक सवार बदमाश शुक्रवार दोपहर को चेतगिरी कॉलोनी पहुंचे। यहां आने पर उन्होंने दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग के बाद बदमाशों ने इलाके के दुकानदार पुनीत की जमकर पिटाई करते हुए उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर दी। जब लोगों ने उसका बचाव करने के कोशिश की तो बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उन्हें दूर रहने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल पुनीत को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर एनएच 86 पर चक्काजाम कर दिया।