भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पिछले दिनों छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में एक और नया विवाद जुड़ गया है। विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर का आरोप है कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी। इसका विरोध जताने पर पुलिस ने मौके पर मौजूद शिक्षकों के नाम लिखे और जाते हुए काउंटर केस करने की धमकी भी दी।
डायरेक्ट ने यह खुलासा बीयू शिक्षक संघ (बूटा) को इस घटना की लिखित में की गई शिकायत में किया है। इस पत्र के मिलते ही बूटा ने बुधवार को आनन-फानन में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई और छात्राें के साथ ही शिक्षकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए विवि प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की। पिछले दिनों बीयू परिसर में फिजिकल एजुकेशन विभाग की दो छात्राओं के साथ बाहरी युवकों ने छेड़खानी की थी। इस मामले में छात्राओं की शिकायत के बाद दूसरे दिन बागसेवनिया थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस घटना के चार दिन बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।
विभाग के डायरेक्टर डॉ. अखिलेश शर्मा ने पुलिस पर ही घटना के बाद छात्राओं की मदद करने के बजाए उल्टा उन्हें और शिक्षकों को धमकाने की शिकायत की है। डायरेक्टर का कहना है कि पुलिस द्वारा शिक्षकों के साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया वो निंदनीय है। बूटा ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस द्वारा इस मामले में विवि के शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो बूटा इसके विरोध में सख्त कदम उठाएगा।