तुमने पूरी बैठक का सत्यानाश कर दिया: मेनन ने घूस का मुद्दा उठाने वाले से कहा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महू में 14 अप्रैल को होने वाली सभा और इसी दिन से शुरू हो रहे ग्रामोदय से भारत उदय अभियान को लेकर भाजपा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में बंद कमरा बैठक बुलाई थी। इसमें घूस की बात उठने से भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने कहा कि बैठक का सत्यानाश हो गया।

इसमें निकायों व पंचायतों के निर्वाचित नेता, सहकारी बैंकों के अध्यक्ष तथा मंडी अध्यक्ष शामिल थे। भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन तैयारियों पर अपनी बात रख रहे थे, तभी एक निकाय के प्रतिनिधि ने बीपीएल कार्ड बनाने में बाबुओं द्वारा रिश्वत लेने की बात कही तो मेनन हक्के-बक्के रह गए। बाद में उन्होंने कहा कि विषयांतर करके तुमने पूरी बैठक का सत्यानाश कर दिया। अब अखबारों में यही छपेगा।

मेनन ने यह भी कहा कि यह सही फोरम नहीं है। क्या परिवार की बातें चौराहे पर की जाती हैं। मैं कहूं कि तुम भी लेते (पैसा) होगे। मुझे तो यह बात कान में कहनी चाहिए थी। इस पर निकाय प्रतिनिधि ने कहा, मैं एक पैसा भी नहीं लेता। ईमानदार हूं। मेनन ने निकाय प्रतिनिधि से कहा कि बैठक खत्म हो जाए तो कारण बताओ नोटिस जारी करूंगा। इस दौरान मेनन ने महू की सभा और भारत उदय का कार्यक्रम जारी किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!