मुंगावली। नगर मे बुधवार को करीबन 9 बजे नगर के एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने थाने पहुँच कर थाना प्रभारी को इस आश्य का आवेदन दिया कि आलोक कुमार जैन पुत्र जयकुमार जैन निवासी वार्ड क्र.5 पुराना वाजार मुगाँवली दिंनाक 10.2.2016 को मामूली खाँसी सर्दी होने पर इलाज करवाने नगर मे पुराना बाजार मे संचालित डाँ.बी.डी अग्रवाल के पास गये थे। उन्होने बिना जाँच रिर्पोट देखे क्षय रोगों की दवा चालु करवा दी। जबकी उसको क्षय रोग था ही नही।
डाँक्टर बी.डी.अग्रवाल द्वारा गलत दवा देने से अलोक कुमार जैन की मौत हो गई। तबीयत खराब होने पर अलोक कुमार को झाँसी के चरंजीवी अस्पताल मं भर्ती करवाया गया था। सारी जांचो से यह सामने आया कि क्षय रोग की दवा चलने से ही उसका लिवर खराब हो गया फिर उसके बाद भोपाल हमीदिया अस्पताल मे रेफर किया गया जँहा आलोक कुमार जैन की मौत हो गई। मृतक आलोक कुमार जैन पर घर की सारी जिम्मेदारी थी एवं परिवार का भरणपोषण करना जिससे उनका पूरा परिवार संकट मे आ गया है। परिवार वालो ने थाने मे आवेदन देकर डाँक्टर बी.डी.अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की माँग की है एवं पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की माँग की है।